hello, दोस्तों मेरे ब्लॉग में फिर से एक बार सवागत है और आज का ब्लॉग काफी ज्यादा खास होने वाला है यदि आप भी मोबाइल में whatsapp चलते है और whatsapp status वीडियो या फोटो को डाउनलोड करना चाहते हो वो भी अपने गैलरी में चलिए आप सभी को बताते हैं अगर हमारा व्लॉग ाचा लगे तो हमारे ब्लॉग के निचे कमैंट्स का बटन होगा जरुरु करे चलिए इस ब्लॉग को स्टार्ट करते है और निचे एक डाउनलोड का बटन मिलेगा वहा पर क्लिक कर के हामरे यूट्यूब चैनल पर भी जार कर वीडियो को देखा सकते हैं
WhatsApp Status Video या Photo को अपनी Gallery में कैसे Download करें?
आजकल WhatsApp का इस्तेमाल हर कोई करता है, और लोग अपने दिनभर की यादें Status पर शेयर करते हैं। कई बार हमें किसी का Status इतना पसंद आता है कि हम उसे Save करना चाहते हैं। लेकिन WhatsApp में ऐसा कोई सीधा विकल्प नहीं मिलता जिससे हम Status को सीधे अपनी Gallery में Download कर सकें। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि "WhatsApp Status Video या Photo को अपनी Gallery में कैसे Save करें," तो यह गाइड आपके लिए है।
WhatsApp Status को Save करने के तरीके:
WhatsApp Status को Download करने के कई तरीके हैं। यहां हम आपको सबसे आसान और कारगर तरीके बताएंगे:
स्टेप 2: अब जैसे ही फाइल मैनेजर ओपन करेंगे तो आपको ऊपर एक थ्री डॉट का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना है उसके बाद Settings में जाकर Show Hidden Files या Show Hidden Folders को Enable करें। जैसा की मैंने फोटोज के माध्यम से दिखाया है उसी तरह
स्टेप 3: अब आपको अपने मोबाइल में Internal Storage पर जाएं और यहां पर Android का फोल्डर दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करे WhatsApp फोल्डर खोलें। जैसा की मैंने example के जरिये दिखाया है
स्टेप 4: फिर Media पर क्लिक करें और वहां आपको .Statuses नाम का Hidden Folder मिलेगा। स्टेप 5: इस फोल्डर में आपको सभी Viewed Status Photos और Videos मिल जाएंगे। स्टेप 6: जिस भी फोटो या वीडियो को Save करना है, उसे Copy या Move करके अपनी Gallery के किसी Folder में Paste कर लें। नोट: Status केवल 24 घंटे के लिए ही इस Folder में रहते हैं, इसलिए जल्दी Save करना जरूरी है।
अगर File Manager से Status Save करने का तरीका आपके लिए मुश्किल है, तो आप थर्ड-पार्टी Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई ऐप्स WhatsApp Status को सीधे Download करने की सुविधा देते हैं। लोकप्रिय Apps: Status Saver Status Downloader for WhatsApp Story Saver for WhatsApp
स्टेप्स: स्टेप 1: Play Store पर जाएं और अपनी पसंद का कोई भी Status Saver App Install करें। स्टेप 2: App को ओपन करें और इसे जरूरी Permissions दें। स्टेप 3: अब App में WhatsApp Status ऑटोमेटिकली Show हो जाएंगे। स्टेप 4: जिस भी Status को Save करना है, उस पर क्लिक करें और Download बटन दबाएं। स्टेप 5: Download किया गया Status आपकी Gallery में Save हो जाएगा।
3. WhatsApp Web का इस्तेमाल करें अगर आप WhatsApp Web का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Status को Screenshot या Screen Recording की मदद से Save कर सकते हैं। स्टेप्स: स्टेप 1: अपने लैपटॉप या PC पर WhatsApp Web खोलें। स्टेप 2: QR Code को स्कैन करके अपना WhatsApp अकाउंट लॉगिन करें। स्टेप 3: Status पर क्लिक करें जिसे आप Save करना चाहते हैं। स्टेप 4: Photo के लिए: Screenshot लेकर Crop कर लें। Video के लिए: Screen Recorder का इस्तेमाल करें और वीडियो को Record कर लें।
4. Screenshot या Screen Recording से Save करें यह तरीका सबसे सरल और तेज है। अगर आप Status को जल्दी Save करना चाहते हैं तो Screenshot या Screen Recording का इस्तेमाल करें। स्टेप्स: स्टेप 1: WhatsApp ओपन करें और जिस Status को Save करना है, उसे खोलें। स्टेप 2: Photo के लिए: Volume Down + Power Button एक साथ दबाकर Screenshot लें। Video के लिए: Control Panel में जाकर Screen Recorder ऑन करें और वीडियो को Record कर लें। स्टेप 3: Screenshot और Record की गई फाइलें आपकी Gallery में Save हो जाएंगी
5. Google Photos का इस्तेमाल करें अगर आप अपने फोन में Google Photos का बैकअप ऑन रखते हैं, तो WhatsApp Status को वहां से भी एक्सेस कर सकते हैं। स्टेप्स: स्टेप 1: Google Photos ओपन करें। स्टेप 2: Device Folders में जाएं। स्टेप 3: Hidden Status को यहां से Restore या Save कर सकते हैं। WhatsApp Status Save करने से जुड़ी सावधानियां अनुमति लें: किसी का भी Personal Status Save करने से पहले उसकी Permission जरूर लें। Privacy का ध्यान रखें: Status Download करना नैतिक रूप से सही तभी है जब आप इसे निजी उपयोग
के लिए कर रहे हों। थर्ड-पार्टी ऐप्स का ध्यान रखें: कई Apps Data चोरी कर सकते हैं, इसलिए भरोसेमंद Apps का ही इस्तेमाल करें। निष्कर्ष WhatsApp Status को Download करना बहुत आसान है। चाहे आप File Manager, Third-Party Apps, Screenshot या Screen Recording का इस्तेमाल करें, हर तरीका आपको Status Save करने में मदद करेगा। अगर आप Privacy और Security को लेकर चिंतित हैं, तो File Manager वाला तरीका सबसे बेहतर रहेगा। अब आप आसानी से किसी भी WhatsApp Status को अपनी Gallery में Save कर सकते हैं